More
    HomeHomeवाराणसी: आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में लगी भीषण आग, पुजारी समेत...

    वाराणसी: आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में लगी भीषण आग, पुजारी समेत 7 लोग झुलसे

    Published on

    spot_img


    धर्म नगरी वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. यह घटना ब्रह्मनाल चौकी के अंतर्गत आने वाले मंदिर के गर्भगृह में तब हुई, जब यहां हरियाली श्रृंगार और आरती चल रही थी.

    मंदिर के मुख्य पुजारी सहित कुल 7 लोग इस आग लगने की घटना में झुलस गए. जानकारी के मुताबिक, आग की घटना शनिवार को हुई. मंदिर में हरियाली श्रृंगार का कार्यक्रम था और आरती चल रही थी.

    इसी दौरान आरती का दीपक सजावट में लगी रुई के संपर्क में आ गया, जिससे आग तेजी से पूरे गर्भगृह में फैल गई. आग लगने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

    यह भी पढ़ें: पुणे: नौकरी के पहले दिन ही हो गई मौत, दुकान में आग लगने से जिंदा जल गया युवक

    सात लोग झुलसे

    इस घटना में मंदिर के मुख्य पुजारी सहित गर्भगृह में मौजूद 7 लोग झुलस गए. सभी घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति 65% तक झुलस गया है, जिसकी हालत बेहद गंभीर है.

    आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

    आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घटना के कारण मंदिर में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    कांग्रेस नेता अजय राय की पोस्ट

    कांग्रेस नेता अजय राय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है. बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Brent Hinds Reveals Mastodon Departure Was Not Mutual: ‘They Kicked Me Out’

    Close to six months on from his exit from the band, co-founding Mastodon...

    War 2: Jr NTR thanks Naidu, Pawan Kalyan for price hike, extra shows in Andhra

    With the August 14 release of War 2 drawing closer, the team behind...