More
    HomeHomeबैंक का बड़ा ऐलान... अब खाते में ₹10 हजार नहीं, कम से...

    बैंक का बड़ा ऐलान… अब खाते में ₹10 हजार नहीं, कम से कम रखने होंगे 50000 रुपये

    Published on

    spot_img


    अगर आपका भी अकाउंट ICICI बैंक में है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स के लिए न्‍यूनतम एवरेज अमाउंट में भारी ग्रोथ की है. सेविंग अकाउंट में रखने वाले न्‍यूनतम अमाउंट को 5 गुना तक बढ़ा दिया है. मिनिमम बैलेंस में बढ़ोतरी मेट्रो से लेकर गांव तक के कस्‍टमर्स के लिए किया गया है.

    प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI बैंक के बचत खाते में अब मिनिमम बैलेंस ₹50000 बनाए रखना होगा. यह नियम 1 अगस्त 2025 से प्रभावी माना जाएगा. पहले यह अमाउंट 10 हजार रुपये था. ऐसे में अगर आप मिन‍िमम बैलेंस नहीं बनाए रखते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. 

    कहां कितना जरूरी होगा मिनिमम बैलेंस रखना? 
    मेट्रो और शहरी इलाके में अब कम से कम ₹50 हजार, अर्द्ध-शहरी इलाकों में ₹25 हजार और ग्रामीण क्षेत्र वाले सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹10 हजार बनाए रखने होंगे. पहले मेट्रो और शहरी इलाकों वाले सेविंग अकाउंट में कम से कम औसतन 10 हजार रुपये बनाए रखने की आवश्‍यकता थी. इस फैसले के साथ अब घरेलू बैंकों में सबसे अधिक मिनिमम अकाउंट बैलेंस (MAB) ICICI Bank का है. 

    बाकी बैंकों के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस कितना? 
    अब इस फैसले के बाद ICICI बैंक के बचत खाते में सबसे ज्‍यादा न्यूनतम बैलेंस की सीमा 50 हजार रुपये हो चुकी है. वहीं पब्लिक सेक्‍टर के बैंक SBI ने साल 2020 में ही मिनिमम बैलेंस की लिमिट को हटा दिया था यानी ये नियम ही खत्‍म कर दिया था. दूसरी ओर, बाकी बैंकों ने ऑपरेशन कॉस्‍ट को मैनेज करने के लिए सेविंग अकाउंट में कम से कम 2000 रुपये से 10 हजार रुपये तक के मिन‍िमम बैलेंस की लिमिट रखी है. 

    HDFC बैंक में कितना है ये लिमिट 
    बात देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्‍टर बैंक की करें तो मेट्रो और शहरी इलाकों वाले ब्रांचेज के सेविंग अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये, अर्द्ध शहरी क्षेत्र के बैंकों में 5000 रुपये और गांवों के ब्रांचेज के लिए 2500 रुपये रखने की अनिवार्यता है. 

    मिन‍िमम बैलेंस नहीं रखने पर क्‍या होगा?
    बैंक अपने डेली खर्च और निवेशों को पूरा करने के लिए न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता लागू करते हैं और अगर कोई कस्‍टमर न्‍यूनतम शेष राशि (Minimum Amount) बनाए नहीं रखता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने अकाउंट की जांच करें और अनुपालन सुनिश्चित करें. 

    ब्‍याज भी घटा चुका है बैंक
    अप्रैल में ICICI बैंक ने अपने बचत खातों पर ब्याज दर में 0.25% की कटौती की थी. यह फैसला एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक द्वारा भी ब्याज दरों में कटौती के तुरंत बाद आया था. ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट पर 2.75% ब्याज मिलेगा. 50 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर भी ब्याज दर में 0.25% की कटौती की गई है, जिससे यह घटकर 3.25% हो गई है. ये बदलाव 16 अप्रैल से प्रभावी है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Bliss Celebrates 25 Years of ‘Gilmore Girls’

    Bliss is celebrating two milestones with one limited-edition launch. Honoring 30 years in business...

    ‘Ghosts’ Season 5 Photos Tease ‘Viking Wedding’ & More Fun

    Ghosts Season 5 is almost here, and CBS is unveiling a closer look...

    कई कातिल, सात समंदर पार कत्ल और निशाना बने भारतीय… दहला देंगी जुर्म की ये खौफनाक कहानियां

    Indian killed in USA: सन् 2025 में अमेरिका में भारतीय एवं भारतीय मूल...

    More like this

    Bliss Celebrates 25 Years of ‘Gilmore Girls’

    Bliss is celebrating two milestones with one limited-edition launch. Honoring 30 years in business...

    ‘Ghosts’ Season 5 Photos Tease ‘Viking Wedding’ & More Fun

    Ghosts Season 5 is almost here, and CBS is unveiling a closer look...