More
    HomeHomeदिल्ली-NCR में सुबह-सुबह तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक की थमी...

    दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक की थमी रफ्तार

    Published on

    spot_img


    दिल्ली-NCR और नोएडा में तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. मथुरा रोड पर हल्की बारिश के बाद पानी भर गया, वहीं भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी सुबह के समय जलभराव हो गया. वहीं नोएडा के कई इलाकों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हुई है, और यहां कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद पेड़ भी गिर गए हैं.

    दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में “Thunderstorm” के साथ भारी बारिश की संभावना जताई थी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

    यह भी पढ़ें: पानी में घिरे गांव, तबाह फसलें…बिजनौर-हापुड़-मुरादाबाद समेत यूपी के कई जिले बारिश-बाढ़ से बेहाल, Photos

    इस बीच, IMD ने हिमाचल प्रदेश में बारिश की गतिविधि जारी रहने की चेतावनी दी है. अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 11 और 12 अगस्त को तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

    भारी बारिश का असर

    मॉनसून सीजन हिमाचल प्रदेश में अब तक भारी नुकसान लेकर आया है. 20 जून से अब तक मानसून से जुड़ी घटनाओं में कुल 202 लोगों की मौत हुई है. इनमें 108 मौतें बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुई हैं, जबकि 94 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई.

    यह भी पढ़ें: चीन में बारिश बनी आफत… फ्लैश फ्लड में 17 लोगों की मौत और 33 लापता, कई शहर जलमग्न

    औसत से अधिक बारिश

    IMD के मुताबिक, अगस्त में अब तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 35 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. सोलन, कुल्लू, किन्नौर, बिलासपुर और ऊना जिलों में औसत से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. 1 जून से 8 अगस्त तक राज्य में मौसमी औसत से 13 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई.

    सबसे अधिक बारिश शिमला जिले में दर्ज की गई है, इसके बाद मंडी जिले में औसत से 65 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. चंबा, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में भी औसत से 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. हालांकि, फिलहाल कई क्षेत्रों में बारिश हल्की है, और किसी बड़े बाढ़ अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है.
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Why Did Brianna ‘Chickenfry’ LaPaglia & Zach Bryan Break Up? Their Split Explained

    Fans of Brianna “Chickenfry” LaPaglia and Zach Bryan now have even more to...

    St. Paul & the Broken Bones Score First No. 1 Song With ‘Sushi and Coca-Cola’

    After more than a decade of appearances on Billboard’s Adult Alternative Airplay chart,...